उत्तराखंड

ऋषिकेश: रजनीकांत ने स्वामी दयानंद आश्रम में की पूजा, आज महाअवतार बाबा की गुफा के लिए होंगे रवाना

बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत शनिवार को अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश के मुनि की रेती, शीशमझाड़ी स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम में स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और ध्यान साधना की।

इसके बाद, गंगा घाट पर आयोजित गंगा आरती में भी उन्होंने हिस्सा लिया। आश्रम प्रबंधक गुणानंद रयाल ने बताया कि रजनीकांत सुबह 11 बजे आश्रम पहुंचे और स्वामी शुद्धानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

रविवार सुबह नाश्ते के बाद रजनीकांत द्वाराहाट के लिए रवाना होंगे, जहां वे महाअवतार बाबा की गुफा के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे पंतनगर होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button