प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत, छह माह का बच्चा और बुजुर्ग महिला सुरक्षित; पुलिस को ऐसी आशंका

जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक घर में तीन लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में एक दुकानदार, उनकी पत्नी और बेटा शामिल हैं। घर में छह माह का बच्चा और एक बुजुर्ग महिला सुरक्षित पाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात परिवार के पांच लोग खाना खाकर सोए थे। सुबह जब घर में कोई हलचल नहीं दिखी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घर के एक कमरे में बेड पर तीनों के शव पाए। प्रारंभिक जांच में जहर निगलने से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

घर में मौजूद बुजुर्ग महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके कारण उनसे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। छह माह का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button