देश

अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद एनआईए ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को किया गिरफ्तार

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और उसके करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया। अनमोल मंगलवार को अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारत भेजा गया और बुधवार सुबह करीब 10 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही एनआईए की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।

एनआईए ने स्पष्ट किया कि अनमोल 2022 से फरार था और यह गिरोह का 19वां आरोपी है, जिसकी गिरफ्तारी से लॉरेंस बिश्नोई के आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट पर बड़ा प्रहार हुआ है। उसके खिलाफ भारत में कम से कम 18 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या प्रमुख है।

एनआईए की जांच (आरसी 39/2022/एनआईए/डीएलआई – लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व में आतंकवादी-गैंगस्टर षड्यंत्र मामला) में स्थापित हुआ कि 2020 से 2023 तक अनमोल ने नामित आतंकवादी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय सहायता से देश में कई आतंकी कृत्यों को अंजाम दिया। मार्च 2023 में एनआईए ने उसके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

अमेरिका में रहते हुए भी वह बिश्नोई गिरोह के लिए आतंकी सिंडिकेट चला रहा था, जमीनी गुर्गों का इस्तेमाल कर शूटरों को आश्रय, हथियार और रसद सहायता प्रदान कर रहा था। वह अन्य गैंगस्टरों के साथ मिलकर विदेश से भारत में जबरन वसूली और हत्याओं का संचालन करता रहा। एनआईए का उद्देश्य आतंकवादियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों के बीच के गठजोड़, बुनियादी ढांचे और धन स्रोतों को नष्ट करना है, और अनमोल की गिरफ्तारी इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुख्य भूमिका

अनमोल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है। 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा में सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ने अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत चार्जशीट दायर की है, जिसमें अनमोल को वांछित आरोपी के रूप में नामित किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के फोन से बरामद वॉइस क्लिप्स में अनमोल की आवाज मेल खाई, जिसमें वह सहयोगियों को हत्या के निर्देश देता सुनाई देता है।

जांच में पुष्टि हुई कि अमेरिका से रहते हुए अनमोल ने पूरी साजिश को नियंत्रित किया, शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल को 9 मिनट का मोटिवेशनल स्पीच देकर ‘इतिहास रचने’ का निर्देश दिया। अन्य वांछित आरोपी शुभम लोंकार और जीशान अख्तर भी गिरोह से जुड़े हैं।

जीशान सिद्दीकी को ईमेल अलर्ट

मृतक बाबा सिद्दीकी के बेटे और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को मंगलवार को अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट से ईमेल मिला, जिसमें सूचित किया गया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से ‘हटाया’ (रिमूव्ड) गया है। जीशान ने कहा, “यह ईमेल पीड़ित परिवार के रूप में पंजीकरण के कारण मिला, ताकि हर अपडेट मिल सके। अनमोल अब भारत लौट आया है और उसके अपराधों के लिए मुकदमा चलना चाहिए।” उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनमोल ने किसी और के निर्देश पर हत्या की साजिश रची।

अनमोल पर सिद्धू मूसे वाला की 2022 हत्या, सलमान खान के घर पर 2024 फायरिंग समेत कई हाई-प्रोफाइल मामलों में भी आरोप हैं। एनआईए ने 2024 में उसे ‘मोस्ट वांटेड’ घोषित कर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।

वह नकली पासपोर्ट से नेपाल, दुबई, केन्या होते हुए अमेरिका पहुंचा था और वहां शरण की अर्जी खारिज होने के बाद डिपोर्ट हुआ। एनआईए उसे विशेष अदालत में पेश करेगी और गहन पूछताछ से गिरोह के वैश्विक नेटवर्क (पश्चिम एशिया, पूर्वी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका) का राज खोलेगी।

Related Articles

Back to top button