उत्तर प्रदेश

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव: 7 मई को यूपी में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए डीजीपी के निर्देश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को स्थानीय प्रशासन और जनता के साथ समन्वय स्थापित कर आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है।

मंगलवार को मीडिया से बातचीत में डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “भारत सरकार से 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 19 जिलों की पहचान की गई है, जिनमें एक जिला ए श्रेणी, दो जिले सी श्रेणी और शेष बी श्रेणी में हैं। इन जिलों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सिविल प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन सेवा और आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।”

केशव मौर्य ने मॉक ड्रिल पर क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल पर कहा, “गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार देश और उत्तर प्रदेश में तैयारियां की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

Related Articles

Back to top button