देशबड़ी खबर

दिल्ली धमाका: भूटान में पीएम मोदी का बड़ा बयान, ‘सभी जिम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा’

भूटान की राजधानी थिम्फू में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट पर कड़ा बयान दिया। इस आत्मघाती कार बम हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। पीएम मोदी ने कहा, “इस भयावह घटना के पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”

पीएम मोदी भूटान के राजा जिग्मे सिंगये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होने दो दिवसीय यात्रा पर सुबह थिम्फू पहुंचे थे। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिंदी में बोलते हुए उन्होंने कहा, “पूरी रात मैं जांच एजेंसियों के संपर्क में रहा। हमारे एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी।” फिर अंग्रेजी में जोर देकर बोले, “All those responsible will be brought to justice.” उन्होंने घटना को “भयानक” बताते हुए कहा कि वे प्रभावित परिवारों के दर्द को समझते हैं और पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

दिल्ली में हुंडई i20 कार में हुआ धमाका अब तक 9 लोगों की जान ले चुका है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं। जांच में फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल और जम्मू-कश्मीर के लिंक सामने आए हैं। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उच्च स्तरीय बैठक लेंगे। देशभर में हाई अलर्ट है।

Related Articles

Back to top button