उत्तर प्रदेश

“इतना जुल्म सहने के बाद भी जिंदा हूं”, अखिलेश से मुलाकात कर बाहर निकले आजम खान का मीडिया के सामने छलका दर्द

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने शुक्रवार सुबह सपा मुखिया अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। जेल से रिहा होने के बाद यह उनकी अखिलेश से दूसरी मुलाकात थी। बाहर निकलते ही मीडिया से घिरे आजम खान भावुक हो गए और बोले, “अखिलेश से क्या बात हुई, मैं नहीं बताऊंगा। इतना जुल्म सहने के बाद भी जिंदा हूं। हमारे साथ जो हुआ, वही दास्तान लेकर आए थे। दर्द भरे लम्हों को याद दिलाने आया था।”

आजम खान ने आगे कहा, “हमारे परिवार के साथ बहुत अन्याय हुआ है। मेरे विरोधी भी अब मुझसे मिलने आ रहे हैं। बहुत बड़ा बदलाव महसूस हो रहा है। मीडिया ने मेरी गलत छवि पेश की, सभी को मेरे अंजाम से सीख लेनी चाहिए। कुछ लोग मुझे बर्बाद करना चाहते हैं, मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है।” उन्होंने साफ कर दिया कि वे योगी सरकार के दौरान हुए केसों, लंबी जेल और परिवार पर हुए जुल्म की पूरी कहानी अखिलेश को सुनाने आए थे।

साथ में उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम भी थे। आजम ने अखिलेश के घर से अपने 50 साल पुराने रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, “इस रिश्ते को कमजोर होने में सालों लगेंगे और टूटने में सदियां।” यह मुलाकात सपा में चल रही अंदरूनी कलह के बीच बेहद अहम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button