T20 Cricket: विराट को पछाड़ते हुए पाक बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने यह रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
पकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम ने एक बार फिर एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने की सफलता पाई है। बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अपने टी-20 करियर में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले बाबर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होएँ यह मुकाम सिर्फ 165 टी-20 पारियों में हासिल किया है। बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने सिर्फ 162 टी-20 पारियों में यह कारनामा करके दिखाया था।
क्रिकेट प्रेमियों के बीच विराट कोहली और बाबर आज़म को लेकर अक्सर ज़ुबानी जंग छिड़ी रहती है। ऐसे में सबसे तेज 6000 टी-20 रन की बात करें तो कोहली ने अपने करियर में 6000 टी-20 रन 184 पारियों में पूरा किया था। विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए बाबर आज़म ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म सबसे तेज 3 हजार, 4 हजार और 5 हजार रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज बन चुके हैं। इसके अलावा बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।