दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रपति के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी का विरोध मार्च

दक्षिण अफ्रीकाकेपटाउन। दक्षिण अफ्रीका में सत्तारूढ़ पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के कुछ सदस्यों ने राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफा देने तक प्रिटोरिया में यूनियन बिल्डिंग्स तक मार्च करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एएनसी गुआटेंग के सदस्य लाजारस मॉमेला के हवाले से बताया कि हम एएनसी को भंग होने से बचाने के लिए जुमा का इस्तीफा चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : मिस्र में सैन्य कार्रवाई में 16 आतंकवादी ढेर

मॉमेला ने देशवासियों को यूनियन बिल्डिंग्स तक इस मार्च में शामिल होने के लिए न्यौता दिया है या फिर घर में ही रहकर बंद में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें : दिलेरों ने श्रीनगर को सुंजवां बनने से रोका, AK-47 से लैस आतंकियों को खदेड़ा

मॉमेला ने कहा, “हम कल यूनियन बिल्डिंग्स तक मार्च कर रहे हैं और हमें इसे लेकर खेद नहीं है। हम हर चीज के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने कहा, “हम सबसे आगे हैं क्योंकि हम अपने आंदोलन को प्यार करते हैं। हम अपनी संस्था को प्यार करते हैं। फिर चाहे हमें गिरफ्तार किया जाए, पीटा जाए या मारा जाए, हम इसके लिए तैयार हैं। हम यूनियन बिल्डिंग्स से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक राष्ट्रपति इस्तीफा नहीं दे देते।”

LIVE TV