छत्तीसगढ़

कोरबा में हैरान करने वाली चोरी: 40 साल पुराना 10 टन लोहे का पुल रातों-रात गायब, 5 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। हसदेव बायीं नहर पर बना चार दशक पुराना 70 फीट लंबा लोहे का पुल (लगभग 10 टन वजन) रातों-रात चोरी हो गया। यह पुल स्थानीय लोगों के लिए पैदल आने-जाने का मुख्य रास्ता था।

18 जनवरी की सुबह ढोढ़ीपारा (वार्ड 17) के लोग हैरान रह गए जब पुल गायब मिला। पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि जांच में करीब 15 लोग शामिल पाए गए। अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी 10 की तलाश जारी है, जिनमें सरगना मुकेश साहू और असलम खान शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने गैस कटर से पुल काटकर कबाड़ में बेचने की योजना बनाई थी।

बरामदगी: सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने कहा कि नहर में छिपाए गए 7 टन लोहा बरामद कर लिया गया है। चोरी में इस्तेमाल वाहन भी जब्त। पुलिस बाकी लोहे के ठिकाने की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button