Uncategorized

फतेहपुर में सनसनीखेज हत्याकांड: पत्नी ने समलैंगिक प्रेमिका के साथ मिलकर 60 हजार में सुपारी देकर करवाई पति की हत्या

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकर गांव में एक चौंकाने वाली हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 13 जनवरी को 45 वर्षीय किसान रामसुमेर सिंह की हत्या के मामले में उनकी पत्नी रेनू देवी द्वारा सुपारी देकर हत्या करवाने की साजिश का पर्दाफाश किया है।

इस हत्याकांड के पीछे की मुख्य वजह रेनू देवी का एक पड़ोसन महिला के साथ समलैंगिक संबंध था, जो पति के सामने आने के बाद दोनों महिलाओं को परेशान कर रहा था।

हत्या की पूरी साजिश और आरोपी

एसपी अनूप सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि रेनू देवी ने अपनी प्रेमिका मालती देवी के साथ मिलकर यह साजिश रची। दोनों महिलाओं के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध थे। जब रामसुमेर को इन संबंधों की जानकारी हुई, तो उन्होंने मालती को घर आने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।

मालती ने अपने पुराने परिचित जितेंद्र गुप्ता से संपर्क किया और हत्या के लिए 60 हजार रुपये की सुपारी तय की। रेनू ने शुरुआत में 8 हजार रुपये एडवांस दिए और बाकी रकम हत्या के बाद देने का वादा किया था।

हत्या कैसे हुई?

13 जनवरी की रात जितेंद्र गुप्ता अपने साथियों राजू सोनकर और रामप्रकाश उर्फ महू के साथ रामसुमेर के घर पहुंचे। उन्होंने पहले रस्सी से गला दबाया और फिर चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां

पुलिस ने अब तक निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है:

  • रेनू देवी (पत्नी)
  • मालती देवी (पड़ोसन और प्रेमिका)
  • जितेंद्र गुप्ता (सुपारी लेने वाला मुख्य आरोपी)

तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राजू सोनकर और रामप्रकाश उर्फ महू अभी फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही उन्हें भी पकड़ने का दावा किया है।

Back to top button