जनरल बिपिन रावत के नाम होगा उत्तराखंड का सैनिक कोचिंग इंस्टीट्यूट

कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना से जुड़े 13 अफसर और अन्य जवान शहीद हो गए। शुक्रवार को सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर पर किया जाएगा। उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है। क्या आम, क्या खास सब लोग उनको अपनी श्रद्धांजलि दी रहे हैं। उत्तराखंड से उनका गहरा नाता था। इसलिए उत्तराखंड में मुख्यमंत्री समेत कई कैबिनेट मंत्री भी दिल्ली पहुंचकर उनको आखिरी विदाई दी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Minister Ganesh Joshi) ने बताया कि सैन्य धाम का मुख्यद्वार और एक सैनिक कोचिंग इंस्टीट्यूट जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जाएगा।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने न्यूज़18 से बात करते हुए बताया कि आज जनरल बिपिन रावत का जाना सिर्फ देश या उत्तराखंड की क्षति नहीं मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है। मैंने अपना मित्र खो दिया। जनरल बिपिन रावत को पूरा देश श्रद्धाजंलि दे रहा है। मैंने अपने एक अभिभावक और एक मित्र को खो दिया। और ये बोलते बोलते मंत्री गणेश जोशी भावुक हो गए।

गणेश जोशी आगे कहते है कि जब वो जनरल बिपिन रावत से पहाड़ के युवाओं को सेना में नौकरी के लिए लंबाई में छूट के लिए मिले, क्योंकि पहाड़ के युवाओं की लंबाई मैदानी इलाकों के युवाओं से थोड़ी कम होती है तो उन्होंने इसकी स्वीकृति दी और उत्तराखंड व पहाड़ी राज्यों के युवाओं को सेना में लंबाई में 5 सेंटीमीटर की छूट जनरल बिपिन रावत की वजह से ही संभव हो पाई।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड में बन रहे सैन्य धाम के मुख्यद्वार का नाम सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर होगा। इसके अलावा एक सैनिक कोचिंग इंस्टीट्यूट जनरल बिपिन रावत के नाम पर खोला जाएगा, जिसमें सेना में जाने वाले युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी, इसके लिए वो जल्दी ही मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करके प्रस्ताव रखने वाले हैं।

LIVE TV