उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ मुठभेड़: स्मैक तस्कर प्रेम कुमार उर्फ हितेश को पुलिस ने घेराबंदी में किया गिरफ्तार, गोली लगने से घायल, ऐसी चीज़ें हुई बरामद

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बीती रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ हुई, जिसमें नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने शातिर बदमाश प्रेम कुमार उर्फ हितेश को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में गोली उसके पैर में लग गई।

घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से 278 ग्राम स्मैक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा बदमाशों के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि प्रेम कुमार देवकली क्षेत्र का निवासी स्मैक की तस्करी के लिए करौदी पुल के पास जा रहा है। नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने आधी रात को करौदी पुल के आसपास घेराबंदी की। जैसे ही बदमाश को देखा, उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह गिर पड़ा। घायल बदमाश को तुरंत अरेस्ट कर लिया गया। उसके बैग की तलाशी में भारी मात्रा में स्मैक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए।

प्रेम कुमार उर्फ हितेश पर गैंगस्टर एक्ट, डकैती और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से स्मैक की तस्करी करता चला आ रहा है और इलाके में अपराध की दुनिया में कुख्यात है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर ली है।

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बदमाशों के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जिले में अपराध का सफाया हो सके। इस मुठभेड़ से प्रतापगढ़ में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button