अगर आपका भी खाता है PNB में, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है, हो सकता है दमदार फायदा

अगर आपने पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाया है तो ध्यान जरूर दें। जनधन खाता हो या सामान्य बचत खाता, अगर आपके घर एक के बजाय एक ही नाम के तीन डेबिट कार्ड पहुंच जाएं तो घबराएं नहीं।
PNB

पीएनबी ने अपने ग्राहकों को एक ही खाते में तीन-तीन डेबिट कार्ड जारी करने की सुविधा दी है। गांधीग्राम निवासी मोहन नेगी ने पीएनबी बल्लीवाला शाखा में जनधन योजना के तहत खाता खुलवाया था।

वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका वेतन इसी खाते में आता है। हाल ही में उनके घर डेबिट कार्ड का लिफाफा आया। खोलकर देखा तो उसमें तीन डेबिट कार्ड थे। सभी डेबिट कार्ड पर उनका नाम लिखा हुआ था।

क्या है तीन डेबिट कार्ड की सुविधा

पहले तो वह असमंजस में पड़ गए कि यह क्या है और अब क्या करें। बाद में बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि नई सुविधा के तहत उन्हें यह डेबिट कार्ड भेजे गए हैं।

पीएनबी ने अपने खाताधारकों के परिजनों के लिए यह सुविधा दी है। इसके तहत एक कार्ड तो प्राइमरी होगा जो कि सभी बैंकों में चलाया जा सकता है। जबकि दो डेबिट कार्ड अतिरिक्त होंगे।

साल 2006 में भर्ती एवं पदोन्नति के नियमों को ताक पर रखकर की 6500 जलरक्षकों की भर्तियां

इन कार्डों को केवल पीएनबी के एटीएम में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। पीएनबी ने यह सुविधा खाताधारक की पत्नी या पति के अलावा बच्चों के लिए दी है। पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी जारी की है।

LIVE TV