दिल्ली: केजरीवाल के बाद पीएम मोदी ने दी दिल्लीवासियो को सौगात, केजरीवाल पर कसा तंज..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न प्रकार की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए 1,675 फ्लैट्स का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के अशोक विहार के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री ने बताया की कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. पीएम मोदी ने खासतौर पर जेलर वाला बाग में बनी झुग्गियों में रह रहे परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी. यहां 1675 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है. जिस जगह पर ही पहले झुग्गियां हुआ करती थीं, वहीं फ्लैट बनाए गए हैं. इन फ्लैट्स को ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ नाम दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये साल को भारत को बड़ा मैन्युफैक्चिरंग हब बनाने का वर्ष होगा। 2025 में हमारी भूमिका और भी कही ज्यादा सशक्त होगी। हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। आज जिन योजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है, उसमें गरीबों के लिए घर हैं। मैं सभी भाईयों, बहनों और माताओं को बधाई देता हूं। उन्हें झुग्गी बस्ती की जगह अपना घर होगा।
अरविंद केजरीवाल पर तंज
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने कभी भी अपने लिए घर नहीं बनाया। मैं भी चाहता तो शीशमहल बना सकता था। लेकिन मेरा सपना अपने लिए शीशमहल बनाने का नहीं है , मेरा सपना है कि हर गरीब को घर मिले। मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही सपना था। पीएम मोदी ने कहा आज नहीं तो कल हर गरीब को पक्का घर मिलेगा। इन घरों में वो सुविधाएं होंगी जो गरीब परिवारों को चाहिए। हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं। दिल्ली में ऐसे 3000 और घरों का निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है।