खेल

अंडर-19 वनडे विश्व कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में टॉस के समय हाथ नहीं मिलाया गया

बुलावायो में भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी अंडर-19 विश्व कप ग्रुप ए के मुकाबले की शुरुआत से पहले एक असामान्य क्षण देखने को मिला, जहां टॉस की औपचारिकताओं के दौरान दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया। शनिवार, 17 जनवरी को होने वाला यह मैच बारिश के कारण निर्धारित समय से विलंबित हुआ। मौसम सुधरने के बाद बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश के नियमित कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम बीमारी के कारण मैच में नहीं खेल पाए, जिसके चलते उप-कप्तान जावाद अबरार ने टॉस जीता। वहीं, भारत की ओर से आयुष म्हात्रे ने कप्तानी की।

मैच से पहले की औपचारिकताओं के लिए जब कप्तान मिले, तो पर्यवेक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत में होने वाले पारंपरिक हाथ मिलाने की प्रथा के न होने पर ध्यान दिया। यह क्षण बिना किसी प्रतिक्रिया के बीत गया और खेल निर्धारित समय के अनुसार आगे बढ़ा। न तो भारतीय और न ही बांग्लादेशी खेमे ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक स्पष्टीकरण दिया, और दोनों टीमों के अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button