उत्तर प्रदेशऔरैया

औरैया में कातिल दुल्हन: शादी से पहले रची हत्या की साजिश, 15वें दिन प्रेमी संग ऐसे कराया पति का कत्ल

औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में 19 मार्च को खेत में खून से लथपथ मिले हाइड्रा चालक दिलीप यादव की हत्या की साजिश उनकी नई-नवेली पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज के साथ मिलकर रची थी। शादी के 15वें दिन ही प्रगति ने शादी में मुंह दिखाई के पैसों से भाड़े के शूटर को सुपारी दी थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रगति, अनुराग और शूटर रामजी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

मैनपुरी जिले के नगला दीपा गांव निवासी दिलीप यादव, जो दिबियापुर में हाइड्रा मशीन का कारोबार करते थे, की 5 मार्च 2025 को सियापुर गांव की प्रगति से शादी हुई थी। पुलिस के अनुसार, प्रगति और अनुराग चार साल से प्रेम संबंध में थे और एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खा चुके थे। लेकिन प्रगति की शादी परिवार की मर्जी से दिलीप के साथ कर दी गई। इससे नाराज प्रगति और अनुराग ने शादी से पहले ही दिलीप की हत्या की साजिश रच ली थी।

चमरौआ के ग्राम प्रधान रामू यादव ने आत्मसमर्पण के बाद पुलिस को बताया कि साजिश फिरोजाबाद में तैयार की गई थी। प्रगति और अनुराग ने शादी से पहले ही हत्या की योजना बना ली थी, जिसमें शूटर रामजी चौधरी को 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई। इसके लिए प्रगति ने शादी में मिले शगुन के पैसे और गहने बेचकर 1 लाख रुपये का इंतजाम किया। 19 मार्च को सहार थाना क्षेत्र के पटना नहर पुल के पास दिलीप को बहाने से खेत में ले जाकर गोली मार दी गई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए आरोपियों की पहचान की। पूछताछ में प्रगति ने स्वीकार किया कि वह अनुराग से शादी करना चाहती थी और दिलीप की संपत्ति हासिल करने के लिए हत्या की साजिश रची गई। पुलिस ने दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।

Related Articles

Back to top button