उत्तर प्रदेशबांदा

बांदा में ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई से भड़के विधायक, एसडीएम और दीवान को जड़े तमाचे

बांदा जिले के पैगंबरपुर (गिरवां) के पास रविवार, 22 जून 2025 की रात ओवरलोड वाहनों की जांच के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। नरैनी एसडीएम अमित शुक्ला और सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी रात करीब एक बजे मौरंग से ओवरलोड दो ट्रकों को पकड़कर सीज कर थाने ले जा रहे थे। इस दौरान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फोन पर गाड़ियां छोड़ने का दबाव बनाया, लेकिन एसडीएम और सीओ ने इनकार कर दिया।

इस पर विधायक पांच गाड़ियों के काफिले के साथ मौके पर पहुंचे। ओवरलोड ट्रकों को छोड़ने को लेकर उनकी एसडीएम से तीखी नोकझोंक हुई। गुस्से में विधायक ने एसडीएम अमित शुक्ला को दो तमाचे जड़ दिए। बीच-बचाव करने आए दीवान को भी दो तमाचे मारे। इसके बाद विधायक खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने दीवान विजय सिंह के साथ मारपीट की। घायल दीवान को जिला अस्पताल भेजा गया।

घटना का हाईवोल्टेज ड्रामा सुबह चार बजे तक चला। बाद में विधायक ने खुद को सरेंडर कर अधिकारियों से माफी मांगी। एसडीएम और सिपाहियों ने भी मारपीट की पुष्टि की है। यह पहला मामला नहीं है; अप्रैल 2025 में नरैनी विधायक ओममणि वर्मा के पति ने भी ओवरलोड ट्रकों की कार्रवाई पर एसडीएम पर हाथ उठाया था, जिसे बाद में रफा-दफा कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button