
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चल रहे अवैध धर्मांतरण, यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट के मुख्य आरोपी इमरान खान (38) को पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह परिवार के साथ दुबई भागने की फिराक में था। इमरान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार, इमरान मिर्जापुर में KGN जिम चला रहा था, जिसके माध्यम से महिलाओं का यौन शोषण कर वीडियो बनाए जाते थे और फिर धर्मांतरण के लिए ब्लैकमेल किया जाता था। उसके फोन से 50+ महिलाओं के वीडियो बरामद हुए हैं। यह रैकेट AI-बेस्ड ब्लैकमेल और अंतरराष्ट्रीय लिंक (दुबई-मलेशिया) से जुड़ा बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद इमरान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। अब तक इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच तेज है और बड़े खुलासे की उम्मीद है।