मनोरंजन

‘मातृभूमि’ टीजर रिलीज: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का देशभक्ति गाना जगाया जोश

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान का देशभक्ति से ओतप्रोत गाना ‘मातृभूमि’ का टीजर रिलीज हो गया है।

15 सेकंड के इस टीजर में सेना के बिगुल की धुन, लहराता तिरंगा और जवानों का जज्बा दिखाकर तुरंत देशभक्ति की भावना जगाता है। गाने में अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़, हिमेश रेशमिया का संगीत और समीर अंजान के बोल हैं।

यह गाना गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगा और भारतीय सैनिकों के साहस को सलाम करता है।

फिल्म में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। सलमान ने कहा था कि यह रोल शारीरिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है – दौड़ना, किक, पंच सब अब पहले से कहीं ज्यादा मेहनत मांगता है।

बैटल ऑफ गलवान को सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। टीजर ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।

Related Articles

Back to top button