उत्तर प्रदेश

बिहार चुनाव 2025: डिंपल यादव का बयान – “बीजेपी अब वोटर लिस्ट से नाम गायब कर नया भ्रष्टाचार कर रही, बिहार की जनता ने दिया बदलाव का संदेश”

समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66% वोटिंग पर बिहार की जनता को दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने विकास और बदलाव के लिए वोट दिया है। यह साफ संकेत है कि लोग अब एनडीए की नकारात्मक राजनीति से तंग आ चुके हैं और महागठबंधन की जीत तय है।”

डिंपल ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “वोट चोरी करना लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। बीजेपी अब नया भ्रष्टाचार कर रही है – वोटर लिस्ट से लाखों नाम गायब कर रही है। पोलिंग बूथ के अंदर-बाहर अलग-अलग लिस्ट दिखाकर लोगों को वोट देने से रोक रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय बीजेपी हमेशा नेगेटिव कैंपेन चलाती है और ‘वंदे मातरम’ जैसे कार्यक्रम सिर्फ वोट के लिए आयोजित करती है, जबकि ये रोज होने चाहिए।

सांसद ने आगे कहा, “बीजेपी ने देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया। 2024 में जनता ने केंद्र की सरकार बदलने के लिए वोट दिया था, लेकिन बीजेपी ने घोटाला कर लिया। अब बिहार की जनता जाग चुकी है। युवा मतदाता सोशल मीडिया से जागरूक हो रहे हैं और इस बार बदलाव की लहर साफ दिख रही है।”

डिंपल यादव का यह बयान सपा के बिहार चुनावी कैंपेन को और तेज कर देगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव खुद जल्द बिहार पहुंचकर रैलियां करेंगे। महागठबंधन के नेता इसे ‘जनता की जीत’ बता रहे हैं, जबकि बीजेपी ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button