कर्नाटक में बड़ा रेल हादसा, चट्टान गिरने से ट्रेन की कई बोगियां हूई डिरेल
कर्नाटक में बड़ा रेल हादसा हुआ है। कन्नूर बेंग्लुरु एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से नीचे उतरी है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा टोपपूरु- सिवदी के बीच हुआ है। बताया जा रहा है कि चट्टानों के गिरने से कन्नूर बेंग्लुरु एक्सप्रेस ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी को हानि होने की खबर नहीं है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में कुल 2348 यात्री सवार थे। इस हादसे में किसी के साथ हताहत की जानकारी नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। साउथ वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार को सुबह करीब 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ था। यह हादसा टोपपुरु-सिवदी के बीच पहाड़ से चट्टान गिरे जिसके चलते कन्नूर बेंग्लुरु एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए इस रुट पर आने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है या डायवर्ट किया जा रहा है। पटरी को ठीक कर कन्नूर बेंग्लुरु एक्सप्रेस को आगे रवाना किया जाएगा हालांकि इसमें अभी कितना समय लगेगा इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है।