लालू प्रसाद यादव का नीतीश कुमार को ऑफर, बिहार की राजनीति में बदलाव की आहट..

पूर्व सीएम लालू यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। लालू का ऑफर इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि नीतीश कुमार भाजपा से नाराज हैं।

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। लालू का ऑफर इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि नीतीश कुमार भाजपा से नाराज हैं। नीतीश कुमार फ़िलहाल भाजपा से नाराज हैं , और इसीलिए बिहार की राजनीती में बदलाव की बातों को और हवा मिलनी शुरू हो गयी है।

बात अगर बिहार की करे तो इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले राजनीतिक गलियारों में तामम चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल, साल 2024 में नीतीश कुमार ने जनवरी महीने में ही गठबंधन का साथ छोड़कर NDA में वापसी तय की थी। और अब एक बार फिर से बिहार की राजनीति में बदलाव की आहट तेज हो गई है, कारण है नीतीश कुमार की भाजपा से नाराजगी।

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं। लालू यादव ने कहा कि हमारा दरवाजा उनके लिए हमेशा खुला था और हमेशा खुला है, साथ ही साथ लालू यादव ने ये भी कहा कि उन्हें भी दरवाजा खोलकर रखना चाहिए।

LIVE TV