पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या, सीएम योगी ने दिए जांच के निर्देश
लखनऊ। कानपुर के ग्रामीण इलाके में गुरुवार को एक पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पत्रकार पर कई गोलियां दागी। घायल पत्रकार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें:- डॉक्टर्स के वीआरएस लेने पर रोक नहीं लगा सकती सरकार : हाईकोर्ट
पुलिस के मुताबिक, जिले के बिल्हौर इलाके में कानपुर से प्रकाशित एवं लखनऊ से मुद्रित एक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार नवीन गुप्ता पर कुछ अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागी, जिससे वह वहीं गिर पड़े। इसके बाद हमलावर भाग निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। हत्या के बाद सभी फरार हो गए। गुरुवार देर शाम बिल्हौर कोतवाली के नगर पालिका के पास की यह घटना घटी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में DGP को जांच पर निगरानी के निर्देश दिए हैं। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि पत्रकार नवीन श्रीवास्तव को 3 से 4 हमलावरों ने जब गोली मारी, तब वह होजरी की दुकान में बैठे थे।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has directed DGP to follow up the investigation of killing of journalist Naveen Srivastava who was shot at by 3-4 assailants in Kanpur.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2017
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शक के आधार पर पुलिस ने बिल्हौर के ही तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।