जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी, अभी तक इतने जख्मी..

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें भारतीय सेना के तीन 3 पैराट्रूपर्स घायल हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है . इसमें भारतीय सेना के तीन 3 पैराट्रूपर्स फिलहाल घायल हो गए हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को चारो और से घेर लिया है और मुठभेड़ अभी भी जारी है. जम्मू-कश्मीर की मौजूदा हाल की बात करे तो बीते कुछ समय में आतंकी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.आये दिन ऐसी घटनाये सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि इस इलाके में 3 से 4 आतंकवादी छिपे हैं. यह आतंकियों का वही संगठन है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. इसी को लेकर सेना की तरफ से ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है , जिमसे अभी तक सेना के 3 जवानो के घायल होने की सूचना मिली है। इससे पहले किश्तवाड़ में गुरुवार यानि 7 नवंबर के दिन को दो विलेज डिफेंस गार्ड्स की अगवा कर के हत्या कर दी गयी थी. मृतकों की पहचान नसीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई थी. दोनों के शव 12 घंटे के गहन तलाशी अभियान के बाद शुक्रवार को कुंतवाड़ा जंगल के अंदर एक नाले के पास मिले थे।

LIVE TV