केविन ने कहा-दिल्ली वालों मुझे माफ करना, जताई खुद की IPL टीम खरीदने की इच्छा

IPLनई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जानेमाने बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से विदा ले लिया है। केविन ने इस बार आईपीएल के दसवें संस्करण से पहले ट्वीट के जरिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने की जानकारी दी थी। हाल ही में उनके एक फैन ने उनसे ट्विटर पर सवाल किया कि वह आईपीएल की कौन सी टीम को खरीदना चाहेंगे? इस सवाल का केविन ने बड़ा ही अनोखा जवाब दिया है।

केविन ने बताया कि, वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके है। लेकिन अगर टीम खरीदने की बात आती है, तो वो दिल्ली डेयरडेविल्स को खरीदना पसंद करेंगे। इस टीम के साथ उन्होंने दो सत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है। पर वो टीम को ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे थे।

उल्लेखनीय है कि, साल 2012 आईपीएल सीजन पीटरसन के लिए शानदार रहा था,  उन्होंने इस सत्र के 8 मैचों में 300 से अधिक रन बनाए थे। इसी वर्ष उन्होंने अपने आईपीएल करियर का एकमात्र शतक भी जड़ा था। पीटरसन ने आईपीएल में 36 मैच खेले हैं,​जिनमें 37.।07 की औसत से 1001 रन बनाए। IPL में केविन का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 103 रन रहा है।

केविन ने यह भी बताया कि, उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने समय का पूरा आनंद उठाया है। साथ ही केविन ने कहा दिल्ली बहुत ही मजेदार शहर है। पर दिल्ली वालो इस बार मुझे माफ़ करना में आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाउँगा।

LIVE TV