महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर को दिया जा रहा न्योता, जाने यहां पर
कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। लोगों की लापरवाही खूब देखने को मिल रही है। इसके साथ ही देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले में भारी कमी देखी जा रही है। इन दिनों औसतन हर रोज़ 10 हज़ार नए मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। लोगों की लापरवाही खुद पर भारी पड़ सकती है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में करीब 92.5 लाख लोगों ने अब तक वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की दूसरी डोज़ नहीं ली है। राज्य सरकार के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 77 लाख लोगों ने कोविशील्ड की दूसरी डोज़ नहीं ली है। जबकि कोवैक्सीन लेने वाले 15 लाख लोग भी अभी तक दूसरी डोज़ लेने के लिए नहीं पहुंचे हैं। इन आकड़ो को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस तरह से घोर लापरवाही से तीसरी लहर को न्योता दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं ली है उनकी लिस्ट सभी ज़िला अधिकारियों को दे दी गई है। ‘हर घर दस्तक’ अभियान के तहत इन्हें वैक्सीन लेने के लिए कहा जा रहा है। एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को ये याद रखना चाहिए कि वैक्सीन की पहली डोज़ वायरस से लड़ने के लिए तैयार करती है। जबकि दूसरे डोज़ से एंटी बॉडी बनती है। लिहाज़ किसी को भी दूसरा डोज़ नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। इसलिए स्वास्थ्य विभाग दूसरी डोज लगाने के लिए हर घर दस्तक अभियान शुरु करने की सोच रहा है।
39% लोगों ने ली वैक्सीन-
महाराष्ट्र में अब तक 18 साल से ज्यादा उम्र के 39 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है। जबकि 78 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है। कहा जा रहा है कि दीवाली के दौरान लाखों की संख्या में लोग राज्य से बाहर गए थे। ऐसे में कई लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं ली। कई लोग तो दूसरी डोज लेना भूल ही गए। जबकि कुछ लोगों ने ये कहते हुए वैक्सीन को नंजरअंदाज कर दिया कि देश में इन दिनों कोरोना के मामले कम हो रहे हैं।
वैक्सीन के ताजा आंकड़े-
हाल ही में केंद्र सरकार ने कहा था कि 12 करोड़ लोगों ने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज़ नहीं ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या बुधवार को 119 करोड़ को पार कर गई। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को शाम सात बजे तक टीके की 78 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था।