
भारत ने UN सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। स्थायी प्रतिनिधि परवथनेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान का एकमात्र एजेंडा “मेरे देश और मेरे लोगों को नुकसान पहुंचाना” है। उन्होंने पाकिस्तान के ऑपरेशन सिंदूर (मई 2025) के दावों को “झूठा और स्वार्थी” बताया।
हरीश ने कहा: 9 मई तक पाकिस्तान भारत पर हमले की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने सीधे भारतीय सेना से संपर्क कर लड़ाई रोकने की गुहार लगाई। भारतीय ऑपरेशन से पाकिस्तान के कई एयर बेस तबाह हुए, जिनकी तस्वीरें (नष्ट रनवे, जले हैंगर) सार्वजनिक हैं। स्विस थिंक टैंक की रिपोर्ट भी कहती है कि भारतीय वायुसेना की श्रेष्ठता ने पाकिस्तान को सीजफायर मांगने पर मजबूर किया।
भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को राज्य नीति बनाने का आरोप लगाया और कहा कि “आतंकवाद को कभी सामान्य नहीं बनाया जा सकता”। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, पाकिस्तान को इसमें दखल देने का कोई हक नहीं। इंडस वाटर्स ट्रीटी को भारत ने अच्छे विश्वास से साइन किया था, लेकिन पाकिस्तान ने युद्ध और हजारों आतंकी हमलों से इसका उल्लंघन किया। इसलिए इसे अब स्थगित किया गया है, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पूरी तरह बंद नहीं करता।
हरीश ने पाक आर्मी चीफ असिम मुनीर पर भी तंज कसा कि उन्होंने संवैधानिक तख्तापलट कर खुद को लाइफटाइम इम्यूनिटी दी।



