Lookback 2021: साल 2021 में इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जाने उनके नाम

साल 2021 को अलविदा कहने में कुछ दिन शेष रह गए है। नए साल के स्वागत के लिए जोरो-शोरो से तैयारी चल रही है। लेकिन इन सबके बीच कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में पैर पसारना शुरू कर चुका है। साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी थी। जिसके चलते बहुत सारी घटनाएं हुई और कुछ नही हुई फिर चाहे बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या खेल जगत की। लेकिन इन्हीं सबके बीच क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसमें सिर्फ भारत के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के खिलाड़ी भी शामिल है। तो चलिए जानते है उन नामों को जिसने क्रिकेट को इस साल हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

उनमुक्त चंद (भारत)-

उनमुक्त ने भारत के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेले पर घरेलू क्रिकेट और IPL में अपना जलवा बिखेरने से पीछे नही हटे। उन्होंने अपना जलवा दर्शकों को जरुर दिखाया। अंडर-19 वर्ल्ड कप-2012 में भारत का नेतृत्व करने वाला यह खिलाड़ी अगस्त को संन्यास लेने की घोषणा कर देता है। इसके साथ ही यह बिग बैश लीग में भी खेलते नजर आएंगे।

अशोक डिंडा (भारत)-

अशोक ने 2021 की शुरूआत में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इनका इंटरनेशनल क्रिकेट बहुत ऊंचाई पर नहीं जा सका लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। प्रथम श्रेणी में 400 से अधिक विकेट उनकी झोली में आए। इसके बाद वो राजनीति की तरफ रूख कर लेते है। जिसके बाद वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव में जीत हासिल करने में भी कामयाब रहे। उन्होंने 2010 और 2013 के बीच भारत के लिए 13 एकदिवसीय और 9 टी-20 मैच खेले।

यूसुफ पठान (भारत)-

विश्व कप-2011 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे पठान ने इसी साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 2007 से 2012 के बीच भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी-20 मैच खेले है।

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)-

इस साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाला सबसे बड़ा नाम इन्हीं का है। 37 साल की उम्र में एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट जगत को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है। इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2017 में ही संन्यास ले लिया था पर टी 20 लीग में फैंस उनके खेल का आंनद ले पा रहे थे। डिविलियर्स के फैंस सिर्फ दक्षिण अफ्रीका में ही नहीं बल्कि भारत में भी है।

ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)-

इस खिलाड़ी ने ICC-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ब्रावो ने अपने करियर में जो खेल दिखाया, उसे उनके फैंस हमेशा याद रखेंगे। 2021 के वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रर्दशन नहीं दिखा पाए है। इन्होंने 2006 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 90 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें 22.23 की औसत और 115.38 की स्ट्राइक रेट से 1245 रन बनाए। इसके साथ ही ब्रावो ने कुल 78 विकेट भी झटके।

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)-

इन्होंने क्रिकेट जगत से अगस्त 2021 में संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। अपने करियर की शुरूआती दिनों से लेकर कई सालों तक अपनी गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को अचरज में डाल दिया था। उनके करियर के करीब 20 साल के आखिरी कुछ साल चोटों से भी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने 93 टेस्ट में 439 विकेट लिए। 47 टी-20 इंटरनेशनल में भी 64 विकेट लिए। इसके साथ ही उनके द्वारा 125 वनडे में उनके 196 विकेट लिए।

असगर अफगान (अफगानिस्तान)-

असगर ने अपने देश के लिए 114 वनडे मैच और 75 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं। ICC-20 में जब असगर अफगान नामिबिया के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में मैदान में उतरे तो अफगानिस्तान के कई खिलाड़ियों के लिए यह भावुक कर देने वाला समय रहा।

LIVE TV