उत्तर प्रदेशबुलन्दशहर

बुलंदशहर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार में लगी आग, एक परिवार के इतने लोग जिंदा जले

बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार से चल रही एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और पलट गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई।

इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस भयावह घटना में केवल एक किशोरी, गुलनाज, जीवित बच पाई, जिसे स्थानीय लोगों ने कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शी चंद्रपाल ने हादसे का मंजर बयां करते हुए बताया, “जैसे ही कार पुलिया से टकराकर नीचे गिरी, उसमें तुरंत आग भड़क उठी। दो-तीन मिनट में ही आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कार के अंदर से लोगों की चीखें सुनाई दे रही थीं, लेकिन कुछ ही मिनटों में वे शांत हो गईं। शव पूरी तरह जल चुके थे। मासूम जैनुल अपनी मां से लिपटकर जल गया।”

जिला अस्पताल में भर्ती गुलनाज ने बदहवास हालत में बताया कि कार में सभी लोग सो रहे थे। उनके भाई तंजील गाड़ी चला रहे थे, जबकि आगे की सीट पर उनके जीजा जुबैर बैठे थे। पीछे की सीट पर गुलनाज अपनी बहन मोमिना, भाभी निदा और भांजे जैनुल के साथ थीं। जैनुल अपनी मां की गोद में सो रहा था। हादसे के समय जुबैर को भी झपकी आ रही थी। जब कार अनियंत्रित होकर गिरी, तब सबकी नींद खुली, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। गुलनाज को स्थानीय लोगों ने कार की खिड़की खोलकर बाहर निकाला, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।

परिजनों ने गुलनाज को अभी यह नहीं बताया कि कार में सवार सभी लोग मर चुके हैं। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग बुझाने से पहले ही सभी की सांसें थम चुकी थीं।

Related Articles

Back to top button