देश

जयपुर में ईद पर नमाज अदा कर रहे मुसलमानों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल..

जयपुर में सोमवार को ईद-उल-फितर मनाने के लिए ईदगाह आए मुसलमानों पर हिंदू मुस्लिम एकता समिति के बैनर तले हिंदुओं ने फूल बरसाए।

जयपुर में सोमवार को ईद-उल-फितर मनाने के लिए ईदगाह आए मुसलमानों पर हिंदू मुस्लिम एकता समिति के बैनर तले हिंदुओं ने फूल बरसाए। दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर हजारों लोग त्योहार मनाने के लिए एकत्र हुए। ईद-उल-फितर दुनिया भर में अलग-अलग दिनों पर मनाई जाती है और इसका निर्धारण अर्धचंद्र के दिखने के आधार पर किया जाता है, जिसे इस्लामी कैलेंडर के अनुसार शव्वाल महीने के आरंभ का प्रतीक माना जाता है।

पूरे देश में आज ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद और ईदगाहों में जाकर ईद की नमाज अदा कर रहे हैं। इस दौरान कई जगह सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम देखने को मिले। वहीं कई जगह हिंदू-मुस्लिम भाईचारा भी देखने को मिला है। ऐसा ही एक नजारा जयपुर से सामने आया है, जहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम हुई है। बता दें, जयपुर में दिल्ली रोड पर स्थित ईदगाह में सोमवार सुबह हजारों की संख्या में मुस्लिम उमड़े। उन्होंने नमाज पढ़ी। इस दौरान कुछ भगवाधारी नमाज पढ़ रहे लोगों पर फूल बरसाते दिखे। हिंदू-मुस्लिम एकता कमिटी की तरफ से इसका आयोजन किया गया था।

ईद उल फितर के मौके पर जयपुर में लाखों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। वहीं जयपुर में उस वक्त गंगा-जमुना की तहजीब देखने को मिली, जब हिंदू समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर रहे मुस्लिमों पर फूल बरसाए। जिसके चलते हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देखने को मिला। नमाजियों पर फूल बरसाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे सांप्रदायिक एकता की मिसाल बता रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की कि यह त्योहार समाज में आशा, सद्भाव और दया की भावना को बढ़ाए। एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, “ईद-उल-फितर की बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले। ईद मुबारक!” इस वर्ष रमजान का महीना 29 दिनों का था, जबकि पिछले वर्ष यह 30 दिनों का था।

Related Articles

Back to top button