उत्तर प्रदेशजौनपुर

जौनपुर: बेटे की चाहत में पिता ने 18 महीने की मासूम बेटी को गोमती नदी में फेंका, ग्रामीणों ने बचाया; पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के टड़वा (खड़गसेनपुर) गांव में बुधवार (19 नवंबर 2025) सुबह एक पिता ने बेटे की लालसा में अपनी 18 महीने की बेटी को गोमती नदी में फेंक दिया।

पहले से दो बेटियों के पिता अशोक विश्वकर्मा को तीसरी संतान भी बेटी होने पर गुस्सा आ गया था। उसने बच्ची को ‘घुमाने’ के बहाने ले जाकर नदी में धकेल दिया, लेकिन सौभाग्य से स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाने पर तुरंत बच्ची को पानी से बाहर निकाल लिया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस जांच के अनुसार, अशोक विश्वकर्मा ने पहले भी बच्ची को मारने का प्रयास किया था, लेकिन परिवार ने हस्तक्षेप कर रोक लिया था। इस बार उसने तीसरी बेटी के जन्म के बाद पत्नी को धमकी दी थी कि वह बच्ची को मार डालेगा, क्योंकि उसे ‘बेटा’ चाहिए था। घटना के बाद अशोक फरार हो गया।

केराकत कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है और मामले की गहन जांच चल रही है। बच्ची की मां ने भी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button