
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है, बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ यह कार्रवाई जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के वन और पहाड़ी इलाकों में हुई। बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के वन और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की पहाड़ी जंगल में हुई, जहां सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम इलाके में माओवादी कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होने बताया कि अब तक मौके से दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के नेशनल पार्क के घने जंगलों में आज सुबह से सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन शुरु किया था। सुरक्षाबलो की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी बीच जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है।
