Pro Kabaddi League 2021: क्या यूपी योद्धा के शानदार प्रदर्शन से पटना पाइरेट्स को मिली हार या जीत? जाने यहां पर

प्रो कबड्डी लीग 2021 के दसवें मुकाबले में यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स के साथ रोमांचक मैच खेला। जिसमें यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को 36-35 से हराते हुए प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में अपनी पहली जीत दर्ज करी है। यूपी योद्धा की जीत उनकी टीम के सदस्य परदीप नरवाल और सुमित ने सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई है। परदीप नरवाल ने 12 पॉइंट्स और सुमित ने 4 पॉइंट्स ने जीत में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में पहली बार पटना पाइरेट्स के खिलाफ परदीप नरवाल मैच खेले थे। पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने 20-16 से बढ़त बनाई। यूपी योद्धा की शुरुआत तो शानदार तरीके से हुई और परदीप नरवाल ने अपनी पहली 5 रेड में 6 पॉइंट्स हासिल करते हुए पटना पाइरेट्स के ऊपर दबाव बनाया। मैच में दो से तीन मौकों पर पटना पाइरेट्स ऑल-आउट के करीब भी आई थी, लेकिन पटना के डिफेंस ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए यूपी के ऊपर दबाव बनाया। पटना ने पहले हाफ में 4 सुपर टैकल किए, जिसमें उन्होंने परदीप नरवाल को ही 3 बार सुपर टैकल किया।

इसी वजह से पटना पाइरेट्स को बढ़त भी मिली और वो साथ में यूपी योद्धा को ऑल-आउट करने के करीब भी आए। पहले हाफ में परदीप नरवाल ने 11 रेड में 8 पॉइंट्स हासिल किए। इस बीच पटना पाइरेट्स के लिए सचिन ने रेडिंग में 4 और डिफेंस में 4 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। गौर करने वाली बात यह थी कि सचिन को चारों पॉइंट्स सुपर टैकल के जरिए मिले और परदीप नरवाल को ही दोनों बार आउट किया।

यूपी योद्धा ने दूसरे हाफ की शुरुआत अच्छे तरीके से करते हुए सुपर टैकल किया औऱ साथ ही में परदीप नरवाल को भी रिवाइव किया। पटना पाइरेट्स के लिए मोहम्मदरेजा चिनायेह ने अपना हाई 5 पूरा किया। यूपी ने ऑल-आउट के खतरे को टाला और एक बार फिर दबाव पटना के ऊपर डाला। हालांकि परदीप नरवाल एक बार फिर सुपर टैकल के जरिए आउट हुए और पटना ने मैच में खुद को पिछड़ने नहीं दिया।

परदीप नरवाल ने मैच के 30वें मिनट में अपना इस सीजन का और यूपी योद्धा के लिए भी पहला सुपर 10 लगाया। इसके तुरंत बाद यूपी ने मैच में पटना पाइरेट्स को पहली बार ऑलआउट किया। हालांकि पटना ने एक काम जरूर अच्छा किया और उन्होंने परदीप नरवाल को लगातार कई बार आउट किया। अंत में मुकाबला जरूर काफी रोमांचक हो गया, लेकिन गिल ने आखिरी रेड में आउट होने से पहले बोनस लिया और यूपी योद्धा को एक पॉइंट से रोमांचक जीत दिलाई।

LIVE TV