
उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी और प्रदेशभर में 30 से ज्यादा महारैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है।
अभियान की शुरुआत शनिवार (25 जनवरी) को सीतापुर से हो रही है। कुछ रैलियों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इन रैलियों से पंचायत और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की बात रखी जाएगी।
अगली रैलियां: आगरा के बाद 1 फरवरी को लखनऊ, 8 फरवरी को वाराणसी, 14 फरवरी को अलीगढ़, 16 फरवरी को सहारनपुर, 28 फरवरी को रामपुर, 12 मार्च को लखीमपुर खीरी, 22 मार्च को बदायूं, 29 मार्च को बाराबंकी, 31 मार्च को मुजफ्फरनगर और 5 अप्रैल को बागपत।



