बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल पर स्टाइलिस्ट का गंभीर आरोप: बकाया पेमेंट न चुकाने और आउटफिट न लौटाने का दावा
बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट और थर्ड रनर-अप तान्या मित्तल एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गई हैं। शो के फिनाले के महज कुछ दिनों बाद उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर कर तान्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिद्धिमा ने दावा किया है कि तान्या ने उनके बकाया पेमेंट नहीं किए, महंगे डिजाइनर आउटफिट्स लौटाए नहीं और उनकी टीम ने स्टाइलिस्ट्स व डिजाइनर्स के प्रति असम्मानजनक व्यवहार किया। रिद्धिमा ने इसे ‘निराशाजनक’ बताते हुए कहा कि वे तान्या का हर इंटरव्यू और प्रमोशन में सपोर्ट करती रहीं, लेकिन बदले में उन्हें ‘बेवकूफ’ समझा गया।
रिद्धिमा के इंस्टाग्राम नोट में लिखा है, “मैंने हमेशा तान्या का हर इंटरव्यू में सपोर्ट किया—मेरे सभी इंटरव्यू, वोटिंग वीडियोज, सेलिब्रिटी अपील चेक कर लें। फिर भी, तान्या ने मुझसे बात तक नहीं की। मैंने उन्हें महंगे साड़ी-लेहंगों के साथ-साथ पोर्टर चार्ज भी दिया, लेकिन बकाया पेमेंट अब तक नहीं मिला। कल सिद्धि विनायक जाने से ठीक 11 बजे कॉल आया कि आउटफिट चाहिए, मैंने एक घंटे में 58 हजार का ब्लू लेहंगा अरेंज किया, लेकिन कोई तारीफ नहीं।” उन्होंने आगे कहा, “अब उनकी टीम कह रही है कि अगर आज साड़ी नहीं पहुंची तो फीस नहीं मिलेगी। क्या मैं इतने समय से काम कर रही हूं, बेवकूफ हूं? बड़े तालियां! ब्रांड्स को आउटफिट्स अभी तक रिटर्न नहीं हुए, और मैं एक हफ्ते से फॉलो-अप कर रही हूं। तान्या की टीम से अनुरोध है कि जल्द पेमेंट क्लियर करें।”
रिद्धिमा ने स्पष्ट किया कि वे स्टाइलिस्ट हैं, न कि डिजाइनर, और बिग बॉस में एक हफ्ते का स्टाइलिंग चार्ज 50 हजार रुपये होता है, जबकि उन्होंने महंगे ब्रांडेड आउटफिट्स (जैसे कल का लेहंगा 58 हजार का) भेजे लेकिन बहुत कम चार्ज लिया। उन्होंने तान्या की टीम पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया—जब उन्होंने दूसरे शहर होने का हवाला दिया तो कहा गया, “साड़ी न पहुंची तो पेमेंट ही नहीं मिलेगा।” कुछ मिनटों में एक हफ्ते का 50 हजार ट्रांसफर हुआ, लेकिन बाकी बकाया लंबित है। नोट के अंत में रिद्धिमा ने सभी डिजाइनर्स, टेलर्स और स्टाइलिस्ट्स को सलाम किया और अपील की कि उनकी मेहनत का सम्मान हो।
बिग बॉस 19 के दौरान तान्या ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने दावा किया था कि शो में 800 साड़ियां लाई हैं और कभी आउटफिट रिपीट नहीं करेंगी। फिनाले में सलमान खान ने उन्हें सबसे वायरल कंटेस्टेंट बताया था, लेकिन अब यह विवाद उनकी इमेज को धक्का पहुंचा रहा है।
सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जहां कुछ यूजर्स तान्या को ‘फेक’ बता रहे हैं, तो कुछ रिद्धिमा के पक्ष में हैं। फिलहाल तान्या या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।