पहली बार रामलला के दर्शन एक साथ करेंगे 12 राज्यों के सीएम और 3 स्टेट के डिप्टी सीएम
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Dham) लोकार्पण कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने वाले देशभर से 12 राज्यों के मुख्यमंत्री आज वाराणसी से अयोध्या आने वाले हैं। इनके साथ 3 राज्यों के डिप्टी सीएम भी रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इनके साथ रहेंगे। आपको बता दें, जिन राज्यों के सीएम यहां आने वाले हैं, वह हैं- अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और उत्तराखंड।
सभी सीएम रात्रि में करेंगे विश्राम-
गौरतलब है कि जिन राज्यों में भाजपा सरकार है या बीजेपी के गठबंधन के साथ सरकार बनी है, उनके सीएम या डिप्टी सीएम बुधवार 15 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे और प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि सभी सीएम और डिप्टी सीएम रात भर अयोध्या में रहेंगे और यहां के कई मंदिरों में प्रार्थना करेंगे। इन सभी के ठहरने के लिए शासन और प्रशासन की ओर से पुख्ता वीआईपी इंतजाम किए गए हैं।
मेयर ऋषिकेश उपाध्याय करेंगे मेजबानी-
ऐसा बताया जा रहा है कि यह संभवत: पहली बार है जब रामनगरी में इतने सारे सीएम एक साथ आने वाले हैं। सभी मुख्यमंत्री राम मंदिर की निर्माण प्रक्रिया देखेंगे और रामलला की अर्चना करेंगे। वीआईपी के मेजबानी अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय होंगे। बता दें, सभी 12 मुख्यमंत्री मंगलवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉन्क्लेव में शामिल हुए थे।