CM योगी की रैली से पहले हिरासत में लिए गए सपा नेता, पुलिस पर लगा गुंडागर्दी का आरोप

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली से पहले पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस सुबह ही सपा कार्यालय पहुंच गई और जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा सहित आधा दर्जन सपाइयों को पकड़कर ले गई। आज तक की खबर के मुताबिक पुलिस ने करीब 24 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसपर पुलिस अधीक्षक दिनेश पी का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा खत्म होने के बाद सभी को छोड़ दिया जाएगा।

फोटो सौजन्य- आज तक

इस मामले में सपा नेता संदीप ने बताया कि हम लोग रोज की तरह अपने कार्यालय पर आए हुए थे। हम लोगों को पुलिस ने घेर लिया। हमारा ऑफिस बंद कर दिया। हमारे जिला अध्यक्ष को भी ले जाकर बंद कर दिया। पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। हमपर दबाव बनाया जा रहा है। सपा नेता संदीप ने कहा कि योगी-मोदी सरकार हम लोगों से घबरा रही है, अखिलेश यादव से घबरा रही है, हम लोग कोई भी विरोध नहीं कर रहे हैं, हम लोग जैसे आते हैं वैसे ही आ रहे हैं, मुख्यमंत्री जी अपना प्रचार करने आए हैं, हमें कोई मतलब नहीं लेकिन हम लोग अपना काम कर रहे हैं, हम लोगों को क्यों रोका जा रहा है?

LIVE TV