‘राम और गाय’ के जरिए देश में सांप्रदायिक माहौल बनाए रखना चाहती है भाजपा
पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में बुधवार को दिवाली मनाए जाने के कार्यक्रम की आलोचना करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां बुधवार को कहा कि भाजपा पूरे देश में सांप्रदायिक माहौल बना कर रखना चाहती है। इसी वजह से वह लगातार राम और गाय के मुद्दे को उठाते रहती है। लालू ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के पास और कुछ नहीं है। लालू प्रसाद ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का टर्नओवर एक साल में 16,000 गुना बढ़ जाने के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। लालू ने कहा, “क्या प्रधानमंत्री जी का अभियान, अब ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ को जगह ‘बेटा बचाओ’ हो गया है?”
बोफोर्स घोटाले में सामने आया ‘पाक कनेक्शन’, स्मृति ईरानी बोलीं- सच्चाई जानना चाहता है देश
उन्होंने कहा कि जब जमीन के बदले होटल का मामला सामने आया तब तो सरकार ने तेजस्वी यादव को, जो उस समय नाबालिग थे, को आरोपी बना दिया। यही नहीं नोटिस पर नोटिस दिया जा रहा है, परंतु शाह के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह असफल हो गई है। पटना एम्स में कथित तौर पर एक नाबालिग की मौत मामले में लालू ने कहा कि यह सरकार की असफलता का प्रमाण है। लोग इलाज के बिना मर रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की।
दिवाली से ठीक पहले पीएम मोदी के खिलाफ फूटा बम, मिला चैलेंज- अगर दम है तो करें…
उल्लेखनीय है कि लखीसराय जिले के कजरा गांव निवासी रामबालक और उनकी पत्नी, बुखार से तड़प रही नौ वर्षीय बेटी का इलाज कराने के लिए पटना एम्स आए हुए थे। बेटी ने मंगलवार को अस्पताल के बाह्य कक्ष के बाहर दम तोड़ दिया। मां-बाप का आरोप है कि अस्पताल में न ही पर्चा कटा और न ही किसी डॉक्टर ने हाल-चाल ही लिया। बिना इलाज के ही उनकी छोटी-सी बच्ची की मौत हो गई।