उत्तर प्रदेशमऊ

मऊ रेलवे स्टेशन पर बम अलर्ट से हड़कंप: मुंबई जाने वाली काशी एक्सप्रेस खाली कराई गई, मिला संदिग्ध बैग

उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह बम होने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। गोरखपुर से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) जा रही 15018 काशी एक्सप्रेस (गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस) में बम होने की धमकी मिली थी। सूचना पर तुरंत ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और जीआरपी-आरपीएफ की टीमों ने ट्रेन की हर कोच और प्लेटफॉर्म की गहन तलाशी ली। एसपी इलम आरन सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की चेकिंग के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन जांच जारी है। ट्रेन को पूरी तरह सुरक्षित घोषित करने के बाद ही रवाना किया जाएगा।

यात्रियों में घबराहट फैल गई, लेकिन प्रशासन ने अनाउंसमेंट कर शांत रहने की अपील की। यह घटना हालिया महीनों में रेलवे स्टेशनों पर मिल रही बम धमकियों की श्रृंखला का हिस्सा लगती है।

नोएडा के कई स्कूलों को मिली बम धमकी ईमेल, जांच में निकला झूठा

इससे पहले 19 दिसंबर 2025 को नोएडा के कई स्कूलों को बम धमकी वाली ईमेल मिली थीं, जिससे हड़कंप मच गया था। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और एंटी-सैबोटेज टीमों के साथ स्कूलों की गहन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि धमकियां झूठी (होक्स) निकलीं। आसपास के मेट्रो स्टेशन, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सतर्कता बरती गई थी।

Related Articles

Back to top button