Breaking News: श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने हमला बोला। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक उन पर हमला कर दिया। इस वारदात को खुशीपोरा इलाके में अंजाम दिया गया। आतंकियों के द्वारा किए गए आचानक हमले में 2 जवान बुरी तरह घायल हुए। इस वारदात के बाद एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में अधिक सुरक्षाबलों को तैनत कर तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इस घटना से पूर्व बीते शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) के द्वारा गोलियों की बौछार करते हुए संघर्ष विराम (Ceasefire) का उल्लंघन किया गया था। बता दें कि राजौरी के नौशेरा सेक्टर में मौजूद भारतीय सेना की पोस्ट को पाकिस्तान ने अपना निशाना बनाया था। साथ ही अंधाधुन फायरिंग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान की इस नीच हरकत के कारण देश का 1 जवान शहीद व 1 बुरी तरह घायल हो गया था।

पाकिस्तान के द्वारा आए दिन इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। यदि बात करें पाकिस्तान के द्वारा किए गए सीजफायर के उल्लंघनों की तो करीब अब तक वह 4137 बार इस हरकत को अंजाम दे चुका है। पाकिस्तान के ऐसा करने के पीछे का कारण आतंकियों को घुसपैठ करना होता है। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को भारतीय सुरक्षाबलों के द्वारा जम्मू-कश्मीर के नगरोटा (Nagrota) इलाके में कुल 4 आतंकियो को मार गिराया गया था। सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को उनके ट्रंक के साथ ही उड़ा दिया था। पाकिस्तान इस वारदात के बाद लगातार भारतीय सेना को निशाना बनाते हुए गोलीबारी को अजांम देता आ रहा है।

LIVE TV