Amazon-Flipkart sale: जानें कौन दे रहा हैं ज्यादा छूट और बेस्ट ऑफर

कल यानी 16 से अक्टूबर से दीवाली तक ई-कॉमर्स की दो दिग्गज कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आ रही हैं। अमेजन की सालाना सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले यूजर्स इस सेल का लाभ 16 अक्टूबर से ही उठा पाएंगे। Great Indian Festival 2020 इस साल की सबसे लंबी सीजन सेल होने वाली है। यह सेल 17 अक्टूबर से शुरू होकर दिवाली तक चलेगी। वहीं ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील की पहली फेस्टिव सेल 16 से 20 अक्टूबर के दौरान होगी। स्नैपडील ने एक बयान में कहा कि उसकी ‘कम में दम’ सेल 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। कंपनी की इस सेल में 92 शहरों के 1.25 लाख से अधिक सेलर शामिल होंगे।

वहीं अमेजन की प्रतिद्वंदी वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट की सालाना सेल ‘बिग बिलियन डेज भी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक है। ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से लेकर होम और किचन तक के सामान पर आकर्षक डील्स मिलेंगी। आइए जानें अमेजन और फ्लिपकार्ट के सेल में आपके लिए कहां ज्यादा छूट मिल रही है…

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान कई नये स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। सेल में एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन भी उपलब्ध होंगे। Flipkart Big Billion Days सेल में मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Google Pixel 4a पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। अगर बात इसकी कीमत की करें तो यह 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच मिल सकता है। जबकि  Amazon Great Indian Festival सेल में OnePlus 8T एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा।

टीवी पर ऑफर्स

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में टीवी पर 50 फीसद की छूट मिलेगी। यहां सोनी, सैमसंग, Mi, वनप्लस, एलजी आदि पर ऑफर है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर टेलिविजन पर 65 फीसद तक की छूट रहेगी। यहां नोकिया की नयी लॉन्च हुई स्मार्ट टीवी रेंज बिक्री के लिए पहली बार पेश की जाएगी। वहीं अगर आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रहेगी। इसमें LG, Whirlpool, Daikin, Godrej जैसे ब्रांड्स के मॉडल मिलेंगे। जबकि फ्लिपकार्ट की सेल में एयर कंडीशनर्स की खरीददारी पर आप 60 फीसद तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

रेफ्रिजरेटर-वॉशिंग मशीन पर ऑफर

अमेजन की सेल में फ्रिज को 666 रुपये प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई के साथ देकर खरीदा जा सकेगा। इनमें Samsung, Whirlpool, Haier, गोदरेज, एलजी जैसे टॉप ब्रांड्स शामिल हैं। जबकि फ्लिपकार्ट की सेल में फ्रिज पर 55 फीसद तक की छूट मिलेगी। यहां नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद रहेगा। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में वॉशिंग मशीन को 742 रुपये प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसमें Whirlpool, LG, IFB, Haier, सैमसंग जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मौजूद रहेंगे। वहीं, फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन डेज सेल में वॉशिंग मशीन पर 55 फीसद तक की छूट का लाभ उठाया जा सकेगा।

किचन अप्लायंसेज पर कौन दे रहा कितना छूट

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में किचन अप्लायंसेज पर 75 फीसद तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं, फ्लिपकार्ट की सालाना द बिग बिलियन डेज सेल में भी किचन अप्लायंसेज पर 75 फीसद तक सस्ते में खरीदने का ऑफर मौजूद रहेगा।.

वॉशिंग मशीन पर किसका ऑफर  बेहतर

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में वॉशिंग मशीन को 742 रुपये प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसमें Whirlpool, LG, IFB, Haier, सैमसंग आदि ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मौजूद रहेंगे। वहीं, द बिग बिलियन डेज सेल में वॉशिंग मशीन पर 55 फीसद तक की छूट का लाभ उठाया जा सकेगा।   

अमेजन इंडिया ने जोड़े 900 नए प्रोडक्ट

अमेजन इंडिया इस बार की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में ग्राहकों को हर प्रोडक्ट पर शानदार ऑफर देने वाली है। इसके साथ ही ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर सस्ती EMI भी ऑफर की जाएंगी। इसके अलावा कंपनी ने Flipkart को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर 900 नए प्रोडक्ट जोड़े हैं।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 900 से ज्यादा टॉप ब्रांड्स के प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। इसमें OnePlus, Apple, Samsung, Sony, JbL, Xiaomi जैसे प्रोडक्ट शामिल होंगे। साथ ही अमेजन के नए लॉन्च प्रोडक्ट जैसे अमेजन इको डॉट, इको डॉट विथ क्लॉक, अमेज़ॅन इको, फायर टीवी स्टिक और एलेक्सा वॉयस रिमोट लाइट सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही अमेजन पे गिफ्ट कार्ड भेजने पर 10,000 रुपये के रोजाना लाभ  उठा पाएंगे।

LIVE TV