यूपी चुनाव के बाद यूपी बोर्ड एग्जाम को कराया जाएंगा, यह बताई जा रही वजह

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Board of High School and Intermediate Education) की 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बाद आयोजित किए जाएंगे। वहीं, प्री बोर्ड (Pre-Board Exams) चुनाव से पहले ही पूरे करा लिए जाएंगे। यानी की प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। यूपी चुनाव 2022 के मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए यूपी चुनाव के बाद यूपी बोर्ड एग्जाम को कराया जाएंगा। क्योंकि इसी समय यूपी बोर्ड एग्जाम भी होते हैं। इसलिए फैसला लिया गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं चुनाव के बाद आयोजित की जाएंगी।

50 लाख से ज्यादा बच्चे देंगे एग्जाम-
जानकारी के मुताबिक इस साल 50 लाख से ज्यादा बच्चे एग्जाम देंगे। इस साल 2021-22 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए प्रजेश के 51 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। इनमें 10वीं के एग्जाम के लिए 27 लाख और 12वीं के लिए 23 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं।

यूपी बोर्ड एग्जाम टालने की वजह-
दरअसल 2022 में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित होने के कारण विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। यूपी में मौजूदा सरकार का कार्यकाल मार्च में पूरा होने वाला है, इसलिए उससे पहले चुनाव कराना बेहद जरूरी है। वहीं, चुनाव में सरकारी स्कूलों के टीचर्स को बीएलओ नियुक्त किया जाता है। वोटिंग सेंटर्स के लिए स्कूलों को ही चयनित किया जाता है। पुलिस से लेकर प्रशासन तक, सभी चुनाव की ड्यूटी करते हैं। वहीं, अगर चुनाव नहीं टाले जा सकते तो यूपी बोर्ड एग्जाम टाले जाने पर फैसला लिया गया है। चुनाव अवधि के दौरान बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है। शासन मे बोर्ड परीक्षा चुनाव के बाद ही कराने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। जबकि प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित कराई जाएगी। यूपी चुनाव के कारण छात्रों के पास सुनहरा अवसर प्राप्त हो गया है कि तैयारी को बेहतर कर सकते है।

LIVE TV