पाकिस्‍तान में रेल दुर्घटना, 8 की मौत और कई घायल

रेल दुर्घटना इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में गुरुवार सुबह दो यात्री रेलगाड़ियों की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। बचावकर्मियों ने बताया कि रेल दुर्घटना में उन्होंने 35 घायलों को कराची के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया है। आठ शव भी यहां लाए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की स्थिति गंभीर है, जिसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, कई यात्री अब भी रेलगाड़ी के क्षतिग्रस्त डिब्बों में ही फंसे हुए हैं।

रेलवे के उप अधीक्षक नासिर अजीज ने कहा कि यह दुर्घटना कदाफी कस्बे के पास यात्री रेलगाड़ी फरीद एक्सप्रेस के एक अन्य रेलगाड़ी जकारिया एक्सप्रेस से टकरा जाने के कारण हुई।

अजीज ने कहा, “शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि फरीद एक्सप्रेस यात्रियों को उतारने के लिए रेलवे स्टेशन पर रुकी थी कि तभी एक ही ट्रैक पर पीछे से आ रही जकारिया एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी। रेलगाड़ी को अन्य ट्रैक पर जाने के लिए सिग्नल नहीं मिल पाया था।” दोनों रेलगाड़ी पंजाब के पूर्वी प्रांत से आ रही थीं।

LIVE TV