सामने आए वित्त मंत्री जेटली, बोले-अब सब्र का इम्तिहान न ले पाक, हम अपने पर उतरे तो…

वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली

नई दिल्ली। पाकिस्तान के मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे इसकी बहुत महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत के सब्र का इम्तिहान न ले, अब हम काफी बर्दाश्त कर चुके हैं। पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर जम्मू कश्मीर में गोलाबारी कर तनाव को बढ़ा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पैदा करता है और उनकी फैक्टरी चलाता है और उनका आयात-निर्यात भी करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत के सब्र का इम्तिहान न ले, अब हम काफी बर्दाश्त कर चुके हैं। पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर जम्मू कश्मीर में गोलाबारी कर तनाव को बढ़ा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पैदा करता है और उनकी फैक्टरी चलाता है और उनका आयात-निर्यात भी करता है।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि पाकिस्तान के रुख में बदलाव आएगा। लेकिन यदि वह नहीं माना और नहीं सुधरा तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि यही आतंकवाद है। पाकिस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग देता है फिर उनका घुसपैठ कराता है। उन्होंने यह भी कहा है कि भारत फिलहाल इस संबंध में कूटनीतिक प्रयास कर रहा है, जिससे पाक सुधर जाए। लेकिन अब समय आ गया है कि जब भारत सरकार को इसके लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना होगा।

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इसी तरह से अपने आतंकियों और अपनी सेना द्वारा गोलाबारी करवाकर हमारे लोगों को मौत के घाट उतारता रहेगा तो उसे इसका अंजाम भी भुगतना होगा। जेटली ने कहा कि हमने उरी और पठानकोट हमला झेला है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान फिलहाल अपनी आतंरिक कलहों में भी घिरा हुआ है। सरकार और सेना के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं, ऐसे में पाकिस्तान को अपना घर सुधारना चाहिए।

पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में कल आठ नागरिकों की मौत हो गई थी। पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही बौखलाया पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में लगातार गोलाबारी कर रहा है। बता दें कि 29 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय कमांडो द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को तबाह किया गया था। इस पूरी कार्रवाई में कई आतंकियों की मौत हो गई थी और उनके कई लॉन्चिंग पैड को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया था।

LIVE TV