देश

अजित पवार प्लेन क्रैश जांच: 3 सदस्यीय टीम गठित, ब्लैक बॉक्स बरामद

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत वाले बारामती प्लेन क्रैश की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम बनाई है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) और DGCA की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। AAIB के डायरेक्टर जनरल ने भी साइट का दौरा किया।

मुख्य अपडेट
ब्लैक बॉक्स (कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) बरामद हो चुका है। जांच तेजी से चल रही है और पारदर्शी, समयबद्ध तरीके से होगी।

जांच का मुख्य फोकस

  • खराब दृश्यता (विजिबिलिटी) की स्थिति
  • पायलट के फैसले
  • बारामती एयरफील्ड की सीमाएं (यह अनकंट्रोल्ड एयरफील्ड है)
  • क्रैश दूसरे लैंडिंग प्रयास के दौरान हुआ

घटना का क्रम
विमान (Learjet 45, VT-SSK) मुंबई से 8:10 बजे उड़ा। पहली लैंडिंग में रनवे नजर नहीं आने पर गो-अराउंड किया। दूसरी कोशिश में 8:43 बजे क्लियरेंस मिली, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। 1 मिनट बाद आग दिखी और हादसा हो गया। सभी 5 लोग मारे गए।

जांच में शामिल
मेंटेनेंस रिकॉर्ड्स, क्रू क्वालिफिकेशन, रडार डेटा, CCTV और कम्युनिकेशन रिकॉर्ड्स की जांच हो रही है। ऑपरेटर VSR Ventures ने कहा – कोई टेक्निकल फॉल्ट नहीं था।

सिविल एविएशन मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक इनपुट खराब विजिबिलिटी की ओर इशारा करते हैं, लेकिन AAIB अंतिम निष्कर्ष निकालेगी।

Related Articles

Back to top button