
कश्मीर में रविवार को कई स्थानों पर बर्फबारी हुई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ, जबकि हवाई सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहीं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि घाटी के कई मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचे इलाकों में मध्यम हिमपात हुआ। इसके चलते रेलवे अधिकारियों को कुछ निर्धारित ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। हालांकि, श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई सेवाएं निर्बाध रूप से चलती रहीं।
एयरपोर्ट के निदेशक जावेद अंजुम ने बताया कि उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं और ताजा बर्फबारी के कारण कोई उड़ान रद्द नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपाय के तौर पर दिल्ली में जारी नोटिस टू एयरमेन (नोटम) के चलते श्रीनगर से आने-जाने वाली तीन उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यह नोटम पिछले पांच दिनों से लागू है और दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने तक लागू रहेगा।
इस बीच, भारी बर्फबारी के कारण भारतीय रेलवे ने बारामूला से बनिहाल तक चलने वाली रेल लाइन पर तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 74626, जो सुबह 7:00 बजे बारामूला से बनिहाल के लिए रवाना होने वाली थी, खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए बुडगाम में ही रोक दी गई। इसी प्रकार, बारामूला से बनिहाल जाने वाली ट्रेन संख्या 74614, जो सुबह 7:10 बजे रवाना होने वाली थी, को बुडगाम में ही रोक दिया गया। बनिहाल से बारामूला जाने वाली ट्रेन संख्या 74615 को भारी बर्फबारी के कारण पटरी प्रभावित होने और परिचालन सुरक्षा खतरे में होने की वजह से दिनभर के लिए रद्द कर दिया गया।



