मनोरंजन

शाहरुख खान ‘किंग’ में खतरनाक अंदाज में नजर आए; फैंस बोले – ‘LAST OF THE STARS’

शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म किंग की रिलीज डेट का ऐलान कर फैंस को जोरदार तोहफा दिया। 24 जनवरी 2026 को जारी 45 सेकंड के प्रमो में SRK का दहशत भरा लुक देख फैंस हैरान हैं और उन्हें “लास्ट ऑफ द स्टार्स” कहकर सराह रहे हैं।

प्रमो में “It’s time to roar” से शुरू होकर SRK बर्फीले पहाड़ों के सामने दहाड़ते नजर आते हैं। फिर एक इमारत से छलांग लगाकर कांच तोड़ते हुए, खून से लथपथ और खौफनाक अंदाज में फाइट करते दिखते हैं। डायलॉग “डर नहीं, दहशत हूं” ने जोरदार इम्पैक्ट छोड़ा। प्रमो का अंत “This Christmas, fear wears the crown” के साथ होता है।

फिल्म 24 दिसंबर 2026 को क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

किंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो पहले पठान में SRK के साथ काम कर चुके हैं। लीड रोल में दीपिका पादुकोण हैं (SRK के साथ छठी फिल्म)। खास बात – शाहरुख की बेटी सुहाना खान इस गैंगस्टर ड्रामा से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button