बड़ी खबरविदेश

ईरान-अमेरिका तनाव चरम पर: IRGC कमांडर बोले- उंगलियां ट्रिगर पर, हम पहले से ज्यादा तैयार

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एक बड़ी अमेरिकी नौसेना की आर्मडा (फ्लीट) ईरान की ओर बढ़ रही है, जो सिर्फ एहतियात के तौर पर है और ईरान पर नजर रखने के लिए। ट्रंप ने दावा किया कि वे बातचीत भी चाहते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करेंगे।

इसके जवाब में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के कमांडर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और प्रिय ईरान की उंगलियां ट्रिगर पर हैं, हम पहले से कहीं अधिक तैयार हैं।”

जनरल पाकपुर ने अमेरिका और इजरायल को चेताया कि किसी भी गलतफहमी से बचें और इतिहास से सबक लें, वरना भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

एक अन्य ईरानी अधिकारी जनरल अली अब्दुल्लाही अलीबादी ने कहा कि अमेरिका का कोई भी हमला होने पर खाड़ी क्षेत्र में सभी अमेरिकी ठिकाने वैध लक्ष्य होंगे।

यह तनाव ईरान में हालिया विरोध प्रदर्शनों और मौतों के बाद बढ़ा है। IRGC को कई देश आतंकवादी संगठन मानते हैं। स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button