उत्तर प्रदेश

मॉक ड्रिल: यूपी को हर परिस्थिति के लिए तैयार करने का महत्वपूर्ण कदम – सीएम योगी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर उत्तर प्रदेश में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस लाइन में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि यह मॉक ड्रिल प्रदेश को युद्ध, आपदा, दुर्घटना या किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम है।

सीएम योगी ने नेताजी को नमन करते हुए कहा कि ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना से प्रेरित होकर नागरिक सुरक्षा संगठन हर स्थिति में फर्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका निभा रहा है। सभी 75 जिलों में संगठन गठित है, सायरन लगाए गए हैं और मॉक ड्रिल चल रही है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 45 हजार होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आपदा मित्रों को प्राथमिकता मिलेगी। सीएम ने जोर दिया कि सरकार पर निर्भर रहना स्वावलंबी समाज का गुण नहीं; नागरिकों को खुद तैयार रहना चाहिए।

यह अभ्यास शांति काल से लेकर युद्ध काल तक हर परिस्थिति में उपयोगी है। कार्यक्रम में होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button