
आंध्र प्रदेश सरकार बच्चों और किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। आईटी एवं मानव संसाधन मंत्री नारा लोकेश ने दावोस में ब्लूमबर्ग को बताया कि राज्य सरकार 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है।
यह प्रस्ताव ऑस्ट्रेलिया के मॉडल से प्रेरित है, जहां 16 साल से कम बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक) पर एक्सेस प्रतिबंधित किया गया है। लोकेश ने कहा कि इस उम्र के बच्चे ऑनलाइन कंटेंट को पूरी तरह समझ नहीं पाते, जिससे मानसिक तनाव, एडिक्शन और अन्य समस्याएं बढ़ती हैं।
सरकार ने इस मुद्दे पर मंत्रियों का ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) गठित कर अध्ययन शुरू कर दिया है। अगर लागू हुआ तो आंध्र प्रदेश भारत का पहला राज्य बनेगा जहां ऐसी सख्त नीति आएगी।


